Jammu and Kashmir में आतंकवाद खत्म होने या कम होने का फायदा उठाए केंद्र: Azad

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2023

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद में कई आई है और समय आ गया है कि केंद्र सरकार केंद्र शासित प्रदेश को विकास संबंधी गतिविधियों में मदद करे। आजाद ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले में एक जनसभा के बाद संवाददाताओं से कहा, “गरीबी है, बेरोजगारी है, लेकिन यह भी एक हकीकत है कि आतंकवादी घटनाओं में बहुत बड़ा अंतर आया है। छिटपुट घटनाएं होती हैं, लेकिन देश में भी तो होती हैं। आतंकवाद कम हुआ है।”

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को घाटी में आतंकवाद में आई कमी का फायदा उठाना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “समय आ गया है कि केंद्र सरकार राज्य की विकास संबंधी गतिविधियों मसलन विभिन्न परियोजनाओं, सड़क निर्माण और उद्योगों की स्थापना में मदद करे। केंद्र सरकार को आतंकवाद खत्म होने या कम होने का फायदा उठाना चाहिए। अगर वे कुछ नहीं करते हैं, तो आतंकवाद खत्म करने का कोई फायदा नहीं है।

प्रमुख खबरें

भुने चने छिलके सहित खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? जानिए विशेषज्ञ की राय

Vastu Upay For Love Marriage: प्रेम विवाह में बाधा, वास्तु और ज्योतिष के ये अचूक उपाय बदलेंगे किस्मत, जानें पूरा तरीका

वामपंथी उग्रवाद को जड़ से खत्म करने की तैयारी, CRPF ने 2019 से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित किए 229 अग्रिम अड्डे

Bangladesh में हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार को Mehbooba Mufti ने हिजाब से जोड़ते हुए दिया आपत्तिजनक बयान