By अनुराग गुप्ता | Feb 26, 2020
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ आत्मसमर्पण किया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा साल 2017 के बाद से आजम खान के खिलाफ कई सारे मामले दर्ज किए गए थे। जिसको लेकर उन्हें अदालत में पेश होने के आदेश दिए गए थे लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे। फिलहाल आजम खान ने पत्नी तंजीन फातमा और बेटे के साथ अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: आजम खान के बेटे को बड़ा झटका, हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से SC का इंकार
आजम खान द्वारा आत्मसमर्पण किए जाने के बाद उन्हें तुरंत जेल भेज दिया गया है। दरअसल आजम खान पर अपने बेटे का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप है और इसी मामले में गैरजमानती वारंट जारी हुआ था और फिर वह अदालत में पेश हुए। जहां से आजम खान समेत तमाम लोगों को 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया।