बी 2 बी कंपनी एम-जंक्शन ने जोरहाट ई नीलामी के लिए चाय बोर्ड के साथ MOU किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2019

कोलकाता। प्रमुख बी 2 बी ई-कॉमर्स कंपनी, एम-जंक्शन ने मंगलवार को कहा कि उसने असम के जोरहाट स्थित अपने ई-नीलामी प्लेटफार्म को डिजाइन करने, विकसित करने, उसे लागू करने और रखरखाव करने के लिए चाय बोर्ड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। ई-नीलामी मंच तीन महीनों में तैयार होगा तथा प्रतिवर्ष यहां 20करोड़ किलोग्राम चाय का कारोबार किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: ई-कॉमर्स कंपनियों ने भारतीय उपयोक्ताओं के डेटा की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

एम-जंक्शन ने बयान में कहा कि जोरहाट में स्थापित किये जा रहे चाय के लिए नए ई-मार्केट स्थान का इस्तेमाल चाय बोर्ड के परामर्श से तैयार किए जाने वाले नए नवोन्मेषी ई-प्लेटफॉर्म के रूप में होगा। यह नया प्लेटफॉर्म बाजार आधारित मूल्य निकालने में भी मदद करेगा। 

इसे भी पढ़ें: ई-वाणिज्य कंपनी में सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड अमेजन इंडिया

एमजंक्शन को इस ई-नीलामी मंच को डिजाइन, विकसित, कार्यान्वित करने और रखरखाव करने के लिए सिस्टम इंटिग्रेटर के रूप में नियुक्त किया गया है। असम भारत में सबसे अधिक मात्रा में चाय उपलब्ध कराता है, लेकिन इसका केवल एक नीलामी केंद्र है और इस प्रकार उत्पादन से लेकर भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया में एक महीने से अधिक समय लगता है।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स