ई-कॉमर्स कंपनियों ने भारतीय उपयोक्ताओं के डेटा की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

e-commerce-companies-worry-about-the-security-of-data-of-indian-users

डिजिटल कॉमर्स कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यहां वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक में कहा कि देश में उपभोक्ताओं से संबंधित सूचना का इस्तेमाल स्थानीय अर्थव्यवस्था के लाभ के लिए किया जाना चाहिए।

नयी दिल्ली। भारतीय ई-कॉमर्स कंपनियों ने देश के बाहर रखे भारतीय उपयोक्ताओं के आंकड़ों या डेटा की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। डिजिटल कॉमर्स कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यहां वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक में कहा कि देश में उपभोक्ताओं से संबंधित सूचना का इस्तेमाल स्थानीय अर्थव्यवस्था के लाभ के लिए किया जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: पीयूष गोयल G-20 की बैठक में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व, ई-वाणिज्य, वैश्विक संरक्षण के मुद्दे पर होगी चर्चा

बैठक में उद्योग के प्रतिनिधियों ने विदेशी कंपनियों द्वारा ई-कॉमर्स के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति का अनुपालन नहीं करने के मुद्दे को भी उठाया। बैठक में मौजूद रहे एक अधिकारी ने कहा कि इन कंपनियों की मुख्य रूप से राय यही है कि भारतीय उपभोक्ताओं के डेटा का इस्तेमाल भारतीय अर्थव्यवस्था के लाभ के लिए किया जाना चाहिए। साथ ही उपभोक्ताओं की गोपनीयता का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़