बाहुबली के भल्लालदेव को मिला टिकट टू हॉलीवुड

By हंसा कोरंगा पुंडीर | Jul 31, 2017

मेगा फिल्म ‘बाहुबली’ के खलनायक भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती के सितारे बुलंदियों पर हैं। ‘बाहुबली’ में राणा ने अपनी दमदार एक्टिंग के लिए खूब वाहवाही बटोरी.. इसीलिए तो राणा की डिमांड बालीवुड, टॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हो रही है। 

 

राणा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है... वे जल्द ही इंटरनेशनल पारी खेलने वाले हैं। द लंदन डिजिटल मूवी एंड टीवी स्टूडियोज (एलडीएम) ने उन्हें एशियन ब्रांड एंबेसडर बनाया है और राणा ने उनके साथ एक फिल्म भी साइन की है। एलडीएम के एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर भारती कोमन्ना ने राणा के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट से जुड़ी खबर की पुष्टि की है। इस फिल्म की शूटिंग 2018 में शुरू होगी। बस इतना ही नहीं....राणा दग्गुबाती तेलुगू चैट शो 'यारी नंबर 1' को भी होस्ट करने वाले हैं। 

 

‘बाहुबली’ से फ्री होने के बाद से राणा अपनी अगली फिल्म 'नेने राजू नेने मंत्री' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। बता दें, ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसे तेजा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में राणा के अपोजिट काजल अग्रवाल नज़र आएंगी। इसे तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषाओं के साथ 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

New Year Eve Celebration 2026: घर बैठे नए साल 2026 का करें शानदार आगाज़, ये तरीके बना देंगे हर पल यादगार

साल 2025 में भारत ने चुनौतियों के बीच नए इतिहास रचे

सामने बैठे थे नेतन्याहू, अचानक ट्रंप करने लगे भारत की शिकायत, फिर...

Food Delivery Workers Strike | नए साल पर डिलीवरी ठप! Zomato- Swiggy के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, 10 मिनट की डिलीवरी बंद की मांग