बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : विशेष मकोका अदालत ने आठ आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2024

मुंबई की एक विशेष मकोका अदालत ने शनिवार को बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में आठ आरोपियों को 16 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा के निर्मल नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन सभी के खिलाफ 30 नवंबर को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की धाराएं लगाई गई थीं।

कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम सहित आठ आरोपियों को शनिवार को पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर विशेष मकोका अदालत के न्यायाधीश ए.एम. पाटिल के समक्ष पेश किया गया।

अदालत ने सभी आठ आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शेष आरोपी पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। मामले में वांछित लोगों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसका भाई अनमोल बिश्नोई शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Dungarpur Police ने लोगों से धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया

CM Saini के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी Congress, विधायक दल मीटिंग के बाद Hooda का ऐलान

Prabhasakshi NewsRoom: Dhaka की सड़कों पर लगे भारत विरोधी नारे, Sheikh Hasina के बेटे ने कहा- India के लिए वास्तविक खतरा है Yunus Govt

Kolkata Metro की सेवा तकनीकी खराबी के कारण कुछ समय के लिए बाधित रहीं