ICC World Cup 2023: भारत रवाना होने से पहले बाबर आजम का बयान, कहा- 'खुद से ज्यादा अपने खिलाड़ियों पर विश्वास'

By Kusum | Sep 26, 2023

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत आने का वीजा मिल चुका है। जिसके लिए टीम 27 सितंबर को भारत आएगी। लेकिन उससे पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें खुद से ज्यादा अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है। जिस कारण पाकिस्तान टीम वनडे की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक बनी है। 

लाहौर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने कहा कि, एक टीम के रूप में हमारा मनोबल काफी ऊंचा है। हमें विश्वास है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेलने की कोशिश करेंगे। पाकिस्तान की टीम को पिछले दिनों भारत से वीसा ना मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ा था। लेकिन सभी खिलाड़ियों को वीजा मिल चुका है और जल्द ही टीम भारत पहुंचेगी। 

पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि हम अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन हमने इससे सीखा। हम सिर्फ अपनी गलतियां नहीं बताते, बल्कि उन पर सुधार करते हैं। परिस्थितियां एशिया कप से अलग हैं। हम इन पर नजर रखेंगे और जो भी पाकिस्तान के लिए अच्छा होगा, हम उस योजना के साथ उतरेंगे। 

बाबर ने कहा कि, मैं खुद से ज्यादा अपने खिलाड़ियों पर भरोस करता हूं। यह वही लड़के हैं जिन्होंने मैच जिताएं हैं। ये वही खिलाड़ी हैं जिनके कारण हम नंबर वन टीम बने हैं। बल्कि दो बार बने हैं। इन्हीं के कारण से सीरीज जीते हैं और देश में जीते हैं। मेरा इन पर पूरा भरोसा है। 

एशिया कप में पाकिस्तान की गेंदबाज मिडल ओवर्स में हल्की पड़ी। जिसकी काफी आलोचना भी हुई। बाबर ने इस पर कहा कि, मैंने शादाब खान से बात की और हमने एक दूसरे को भरोसा भी दिलाया। मैं और शादाब जानते हैं कि हम बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। लेकिन मैं खुद पर भरोसा करने से ज्यादा अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करता हूं। 

इसके अलावा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने नसीम शाह के चोटिल होने के चलते हसन अली को टीम में शामिल किया है। हालांकि, हसन पिछले करीब एक साल से वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। बदलावों के बारे में उन्होंने कहा कि मैं बहुत कम बदलाव करता हूं। जब हम साथ होते हैं तो अच्छे नतीजे देते हैं। जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा हो तो उसका समर्थन किया जाना चाहिए। 

गौरतलब है कि, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ है। ये मुकाबला हैदराबाद में होगा। इससे पहले पाकिस्तान की टीम अभ्यास मैचों में भी हिस्सा लेगी।  

प्रमुख खबरें

Delhi में धुंध की मोटी चादर छाई, AQI बहुत खराब श्रेणी में बरकरार

Assam Horrific Incident | पहले धारदार हथियार से हमला, फिर जादू टोना करने के संदेह में दंपति को जिंदा जलाया गया, असम के गांव में डरावनी वारदात

ये खूबसूरत लड़की बनेगी प्रधानमंत्री? अचानक जायमा की एंट्री से हिला बांग्लादेश

भारत में युवाओं से परंपरा और आधुनिकता के बीच किसी एक को चुनने के लिए नहीं कहा जाता: Dharmendra Pradhan