बाबर आजम को टीम से निकाला, बात नहीं मानने पर फ्रेंचाइजी ने लिया फैसला

By Kusum | Apr 17, 2025

कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने गुरुवार को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के शुरू होने से पहले बाबर आजम को बाहर करने के कारण का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बाबर आजम अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर सहमत नहीं थे, जिसके कारण उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था। कराची किंग्स के मालिक ने कहा कि उन्होंने मिकी आर्थर के साथ बाबर आजम को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। 


इकबाल ने एआरवाई न्यूज से कहा कि, मिकी आर्थर और मैंने बाबर आजम से कराची किंग्स के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का अनुरोध किया था। लेकिन वह ऐसा करने में सहज नहीं थे और इसलिए हमें उन्हें रिलीज करना पड़ा। मैनेजमेंट ने पूरे स्क्वॉड को बदलने का निर्णय लिया। इस कारण से हमने बाबर आजम, इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को जाने दिया। 


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 2017 से 2022 तक कराची किंग्स की टीम का हिस्सा रहे थे। 90 पीएसएल मैच खेलने के बाद बाबर आजम ने 76 पारियों में पारी की शुरुआत की है। इस दौरान उन्होंने 3103 रन बनाए हैं। उन्होंने 28 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं। 

प्रमुख खबरें

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया

आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद

6 जनवरी को CM बनेंगे डीके शिवकुमार, कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा