वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम करेंगे शादी, मशहूर भारतीय डिजाइनर से खरीदी शेरवानी

By Kusum | Nov 04, 2023

वर्ल्ड कप 2023 बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है। टीम टूर्नामेंट होने की कगार पर है। लेकिन इसी बीच एक खबर सामने आई है कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इस साल के आखिर में शादी कर सकते हैं। जिसके लिए वो भारत से शॉपिंग कर रहे हैं। 


वहीं वन क्रिकेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर आजम ने अपनी शादी के लिए भारत के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची से 7 लाख रुपये की शेरवानी खरीदी है। रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि बाबर इसी साल के आखिर तक शादी करेंगे। जिसके लिए वो वर्ल्ड कप के बीच ब्रेक का इस्तेमाल भारत में शॉपिंग करने के लिए कर रहे हैं। 


बता दें कि दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार बाबर आजम ने अब तक 7 मुकाबलों की 7 पारियों में 216 रन स्कोर किए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे हैं। बाबर ने जिन तीन मैचों में फिफ्टी लगाई है, उसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान बाबर का अभ तक टूर्नामेंट का हाई स्कोर 74 रन रहा है। वे टीम के लिए कोई ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। 



प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं