प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, परिवार ने अस्पताल में चिकित्सकों के मौजूद न होने का आरोप लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2025

महाराष्ट्र के पालघर ज़िले की एक महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि सरकारी अस्पताल में महिला के प्रसव के दौरान चिकित्सक के कई घण्टों तक मौजूद न रहने के कारण महिला के बच्चे की मौत हो गई।

हालांकि, अधिकारियों ने परिवार के इस दावे को खारिज कर दिया है। महिला के पति के अनुसार 25 वर्षीय वैशाली अशोक बात्रे को 22 अक्टूबर की सुबह मोखाडा ग्रामीण अस्पताल में प्रसव के लिए लाया गया था।

उन्होंने दावा किया कि लगभग 12 घण्टे तक एक भी चिकित्सक वहां मौजूद नहीं थे और उस समय केवल एक नर्स ही ड्यूटी पर थी। समय पर चिकित्सीय व्यवस्था और विशेषज्ञ देखभाल की कमी के कारण प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मृत्यु हो गई।

उन्होंने आरोप लगाया गया कि अस्पताल ने बाद में इस आदिवासी महिला और उसके मृत शिशु को खोडाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। तालुका चिकित्सा अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब छत्तार ने लापरवाही के आरोपों का खंडन किया है।

शुक्रवार को उन्होंने पीटीआई- को बताया कि एक चिकित्सक वास्तव में अस्पताल में मौजूद था लेकिन प्रसव के समय वह सांप के काटने से संबंधित एक आपातकालीन मामले में व्यस्त था।

छत्तार ने कहा, जब जन्म के तुरंत बाद बच्चा रोता हुआ नहीं पाया गया तो चिकित्सक वार्ड में जल्दी से पहुंचे लेकिन उन्होंने शिशु को मृत पाया। प्रारंभिक निष्कर्षों का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा कि शायद बच्चे में जन्मजात विसंगति थी। उन्होंने कहा, चिकित्सा टीम की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई थी। हमारे पास अस्पताल में सहायक कर्मचारी भी मौजूद है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी