व्हाट्सअप यूजर्स के लिए बुरी खबर, 24 अक्टूबर से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा व्हाट्सअप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2022

दुनियाभर में व्हाट्सअप का प्रयोग लगभग हर इंसान करता है। व्हाट्सअप को कई लोग अपने काम के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब कुछ लोगों के लिए बुरी खबर है। व्हाट्सअप ने ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जिनमें 24 अक्टूबर से व्हाट्सअप चलना बंद हो जायेगा। हालांकि व्हाट्सअप के अलावा इंस्टेंट मेसेजिंग के लिए यूजर्स के लिए काफी सरे ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन करोड़ो यूजर्स व्हाट्सअप को चलना पसंद करते हैं। 


व्हाट्सअप लगभग हर महीने अपडेट देकर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश करता रहता है। व्हाट्सअप का बंद होना किसी भी यूजर के लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा। व्हाट्सअप ने एंड्राइड और एप्पल दोनों के लिए अलग-अलग नियम बनाये हैं। दरअसल, व्हाट्सअप का आने वाला अपडेट एप्पल के पुराने स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा जिसकी वजह से व्हाट्सअप को यह फैसला लेना पड़ा है। 


पुराने आईफोन यूजर्स को लगेगा झटका 


आपको बता दें, आईफोन के पुराने कुछ पुराने स्मार्टफोन्स जैसे iOS 10 और iOS 11 में अगले महीने के आखिर तक काम करना बंद कर देगा। इस बात की पुष्टि व्हाट्सअप के फीचर्स का अपडेट देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने की है। ऐसे में यदि आप व्हाट्सअप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने पुराने आईफोन को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना पड़ेगा। 


व्हाट्सअप ने इसको लेकर पहले ही अलर्ट दे दिया है। जो लोग iOS 10 और iOS 11 जैसे स्मार्टफोन्स को यूज कर रहे हैं उन्हें व्हाट्सअप के द्वारा नोटिफिकेशन पहुँचाया जा चुका है। वहीं, व्हाट्सअप ने एंड्राइड यूजर्स के लिए भी Android 4.1 या उसके बाद वाला वर्जन यूज कर रहे लोगों को सचेत कर दिया है कि आने वाले समय में वह व्हाट्सअप को यूज नहीं कर पायेंगें।  

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress