Bada Mangal 2024: जानें कब-कब है बड़ा मंगल, आज ही नोट कर लें तिथि

By दिव्यांशी भदौरिया | May 15, 2024

व्यक्ति के संकट हरने वाले संकटमोचन हनुमान जी को ज्येष्ठ का महीना बेहद प्रिय है। क्योंकि इस माह में बड़ा मंगल पड़ता है। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। इस शुभ अवसर पर हुनमान जी की पूजा होती है। ज्योतिष के मुताबिक, बड़ा मंगल का व्रत रखने से जातक के सभी प्रकार के दुख और संकंट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। चलिए आपको बताते हैं साल 2024 में बड़ा मंगल कब-कब पडेगा?

साल 2024 में कितने बड़े मंगल हैं?

- पहला बड़ा मंगल- 28 मई 2024

- दूसरा बड़ा मंगल- 4 जून 2024

- तीसरा बड़ा मंगल - 11 जून 2024

- चौथा बड़ा मंगल - 18 जून 2024

बड़ा मंगल का महत्व

कहा जाता है कि एक बार अवध के नवाब मोहम्मद अली शाह के पुत्र की तबियत अधिक खराब हो गई थी। कापी इलाज के बाद भी पुत्र के स्वास्थ्य में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। ऐसे में लोगों ने लखनऊ के अलीगंज के हनुमान मंदिर जाने की राय दी। उस समय हनुमान जी की कृपा से अवध के नवाब मोहम्मद अली शाह के पुत्र की तबीयत ठीक हो गई। मोहम्मद अली शाह अपने पुत्र के स्वास्थ्य को देख अधिक प्रसन्न हुए। 

इसके पश्चात उन्होंने बजरंगबली की पूजा की और गुड़ और धनिया का भोग लगाया। साथ ही मंदिर में प्याऊ भी लगवाया। तभी हर वर्ष बड़ा मंगल का पर्व मनाया जाता है। इस खास अवसर पर अधिक संख्या में श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिर आते हैं।

प्रमुख खबरें

Ukraine के औद्योगिक केंद्र में विसैन्यीकृत क्षेत्र बनाने के लिए तैयार: Zelenskyy

Cyber Crime से प्राप्त धनराशि को छिपाने के लिए फर्जी खाते खोलने के आरोप में दो बैंक अधिकारी गिरफ्तार

‘VB-G Ram Ji’ ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए परिवर्तनकारी: Shivraj Singh Chouhan

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत