बाफ्टा अवार्ड समारोह अगले साल 10 फरवरी को होगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

लंदन। ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आटर्स (बाफ्टा) ने अगले साल के समारोह के लिए तारीखों की घोषणा की है। ब्रिटिश एकेडमी ने एक बयान में कहा कि बाफ्टा अवार्ड समरोह 10 फरवरी 2019 को लंदन में होगा। उसने साथ ही घोषणा की कि ब्रिटेनिया अवॉडर्स 26 अक्तूबर 2018 को लॉस एंजिलिस के बेवेर्ली हिल्टन में होंगे।

इस साल बाफ्टा में ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की भूमिका निभाने के लिए अभिनेता गैरी ओल्डमैन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्रॉफी दी गई थी जबकि फ्रांस के मैक्डोर्मेंड ने ''थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइट एबिंग मिसौरी’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड हासिल किया था। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म भी घोषित किया गया था।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी