बाहुबली की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को इंडस्ट्री में नहीं दे रहा हैं कोई काम, जानें क्या है वजह

By रेनू तिवारी | Dec 21, 2019

सिनेमा इंडस्ट्री कई बार ऐसा होता है कि एक बड़े स्टार को अपनी जगह बनाए रखने के लिए लगातार फिल्में करना जरूरी होता है, अगर एक अच्छी फिल्म करने के बाद अगर स्टार गायब हो जाए तो लोग भूलने लगते हैं। ऐसा अच्छे-अच्छे स्टार के साथ हो चुका हैं। तमन्ना भाटिया भी एक ऐसी ही स्टार हैं जिन्होंने सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली में काम किया था। फिल्म बाहुबली का कर किरदार आज भी जनता को याद है।

इसे भी पढ़ें: CAA पर टिप्पणी करने को लेकर फरहान अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज

तमन्ना भाटिया का भी बाहुबली के पहले पार्ट में लीड रोल था। अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से तमन्ना भाटिया ने लोगों के दिन में अलग जगह बना ली थी, लेकिन लंबे समय बीत रहा है तमन्ना किसी दूसरी फिल्म में नजर नहीं आ रहीं। लोगों के दिमाग से तमन्ना उतरने लग गयी हैं। सूत्रो की माने तो तमन्ना के पास फिल्मों का आभाव चल रहा है। उनके पास दक्षिण की फिल्मों भी नहीं हैं। कहा जा रहा है कि तमन्ना को फिल्में नहीं बल्कि फिल्मों के अइटम नंबर के लिए ही अप्रोच किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: सलमान, शाहरुख को पछाड़ कर फोर्ब्स इंडिया के टॉप पर विराट, देखें टॉप 100 की पूरी लिस्ट

पिछले दो साल का रिकॉर्ड अगर देखा जाए तो तमन्ना को किसी भी फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। दो साल में वह बस कुछ फिल्मों में साइड रोल और आइटम नंबर ही करती नजर आयी हैं। कन्नड़ फिल्म जैगुआर, यश की मल्टीस्टारर फिल्म KGF: Chapter 1 और महेश बाबू की फिल्म सरिलेरू नीकिवारु में स्पेशल सॉन्ग्स में डांस किया है। हालांकि 2019 में वे F2- फन एंड फ्रसट्रेशन, और देवी 2 जैसी सफल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi Vadra को PM उम्मीदवार बनाने की माँग ने पकड़ा जोर, Rahul Gandhi की लगातार विफलता से परेशान हैं Congress Leaders!

गैंगस्टर विकास दुबे पर आधारित वेब सीरीज ‘यूपी 77’ की रिलीज रोकने की याचिका पर नोटिस जारी

Lipstick लगाने से पहले यह 1 चीज लगा लें, सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ

Unnao rape case: कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा पर लगाई रोक, रखीं ये शर्तें