दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक परियोजना से ‘बेहद प्रभावित’ हूं: बान की मून

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2018

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी सरकार की मोहल्ला क्लीनिक परियोजना की शुकवार को संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून ने काफी तारीफ की। उन्होंने नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हर्लेम ब्रंटलैंड के साथ इस पहल के तहत बने स्वास्थ्य सुविधा केंद्र का दौरा किया। पश्चिम विहार इलाके में पॉलीक्लीनिक और पीरागढ़ी मैदान में मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करने के बाद मून ने कहा, ‘‘मैंने जो देखा है उससे मैं बेहद प्रभावित हूं।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन इस दौरान उनके साथ थे। ब्रंटलैंड ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक परियोजना को पूरे देश में अपनाया जाना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक रह चुके ब्रंटलैंड ने कहा, ‘‘यहां किये गये प्रभावशाली काम को देखकर मैं बेहद खुश हूं। इसे पूरे देश में अपनाया जाना चाहिए।’’ मून और ब्रंटलैंड एक संगठन के प्रतिनिधिमंडल के तौर पर भारत के दौरे पर आये हैं। केजरीवाल ने बताया कि इस वक्त शहर में 189 मोहल्ला क्लीनिक चलाये जा रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

Esha Deol ने 44वीं शादी की सालगिरह पर Hema Malini और Dharmendra की अनदेखी तस्वीर साझा की

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...