E Cigarette और ENDS के निर्माण, बिक्री और विज्ञापन की इजाजत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2018

नयी दिल्ली। केंद्र ने आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि ई-सिगरेट और इलेक्ट्रॉनिक निकोटिन डिलीवरी सिस्टम (ईएनडीएस) के निर्माण, बिक्री और विज्ञापन की इजाजत नहीं दें। केंद्र सरकार ने चेताया कि इसके इस्तेमाल से लोगों और खासतौर पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को ‘गंभीर स्वास्थ्य संबंधी खतरे’ हो सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी परामर्श में कहा गया है कि वैश्विक तंबाकू महामारी 2017 पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉरिशस,ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, कोरिया (डेमाक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक), श्रीलंका, थाईलैंड, ब्राजील, मैक्सिको, उरुग्वे, बहरीन, ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात जैसे 30 देशों ने ईएनडीएस पर प्रतिबंध लगा दिया है।

परामर्श में कहा गया है कि यह स्पष्ट है कि ई सिगरेट, वेप, ई शीशा, ई-निकोटिन फ्लेवर हुका समेत अन्य ईएनडीएस के इस्तेमाल से व्यापक स्तर पर लोगों के और खासतौर पर बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं की सेहत को गंभीर खतरा है। इसमें कहा गया है कि यह भी स्पष्ट है कि ईएनडीएस को ड्रग एवं कॉस्टमेटिक अधिनियम के तहत एनआरटी ने भी मंजूरी नहीं दी है।

 

प्रमुख खबरें

Pakistan ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है, फारूक अब्दुल्ला की चेतावनी- भारत ने PoK पर नजर डाली तो एटम बम गिरेगा

Bihar: चुनाव के बीच अनंत सिंह को मिल गई 15 दिनों की पैरोल, ललन सिंह के लिए किया प्रचार, तेजस्वी का JDU पर वार

भारत और घाना के बीच हुई सहमति, अब दोनों देश कर सकेंगे यूपीआई ट्रांसफर

Assam में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक लेकिन महिला प्रत्याशियों की संख्या में गिरावट