बेंगलुरू ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी कर केरला ब्लास्टर्स से ड्रा खेला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2019

बेंगलुरू। बेंगलुरू एफसी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी से 2-2 से ड्रा खेला। स्लाविसा स्टोजानोविच ने 16वें मिनट में पेनल्टी से और करेज पेकुसन के 40वें मिनट में किये शानदार गोल से ब्रेक तक दो गोल की बढ़त बना ली। 

 

लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि केरला ब्लास्टर्स शायद बेंगलुरू एफसी के खिलाफ पहला मैच जीत लेगी तभी उदांता सिंह ने 69वें मिनट में हेडर से और फिर सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में गोलकर अपनी टीम को एक अंक दिलाया। इस नतीजे से बेंगलुरू की टीम ने आईएसएल तालिका में चार अंक की बढ़त बना ली जबकि केरला ब्लास्टर्स को अभी तक 14 मैचों में जीत नहीं मिली है और टीम नौवे स्थान पर है।

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana