BCB ने मुश्फिकुर रहीम को दिया आदेश, कहा- करना होगा पाकिस्तान दौरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2020

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने मंगलवार को टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम से पाकिस्तान दौरे को लेकर विचार बदलने की मांग करते हुए टीम के साथ वहां जाने का आग्रह किया। रहीम ने यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नाबाद 203 रन की पारी खेलकर टीम को बड़ी जीत दिलायी। 

इसे भी पढ़ें: रिचर्डसन दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में

वह सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए तीन चरणों में होने वाले पाकिस्तान दौरे के पहले दो चरण में टीम के साथ नहीं गये थे। इस दौरान बांग्लादेश को टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा जबकि टेस्ट में बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी। पाकिस्तान दौरे का तीसरा चरण तीन अप्रैल से शुरू होगा जहां बांग्लादेश को एकदिवसीय मैच के अलावा टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेलना है।

इसे भी पढ़ें: ICC ने मैच फिक्सिंग के आरोप में इस क्रिकेटर पर लगाया सात साल का बैन

हसन ने संवाददाताओं से कहा कि रहीम ने अंतिम चरण के दौरे को लेकर अपने फैसले के बारे में बोर्ड को सूचित नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है वह पाकिस्तान जाऐंगे।’’ हसन ने कहा, ‘‘हर अनुबंधित खिलाड़ी को टीम के साथ जाना चाहिए। परिवार हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन देश अधिक महत्वपूर्ण है।’’

 

 

 

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा