ICC ने मैच फिक्सिंग के आरोप में इस क्रिकेटर पर लगाया सात साल का बैन

oman-s-cricketer-banned-for-seven-years-for-match-fixing-allegations
[email protected] । Feb 24 2020 12:49PM

ओमान के क्रिकेटर युसुफ अब्दुलरहीम अल बालुशी को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सात साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। बालुशी ने आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन करने के चार आरोपों को स्वीकार किया है। ये सभी आरोप संयुक्त अरब अमीरात में 2019 में खेले गये आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वालीफायर से जुड़े हैं।

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ओमान के क्रिकेटर युसुफ अब्दुलरहीम अल बालुशी पर मैच फिक्स करने की कोशिशों में संलिप्त रहने के लिये क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सात साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: कोहली ने अपनी फॉर्म पर कहा, मेरे स्कोर, मेरी बल्लेबाजी के तरीके को नहीं दर्शाते

बालुशी ने आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन करने के चार आरोपों को स्वीकार किया है। ये सभी आरोप संयुक्त अरब अमीरात में 2019 में खेले गये आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वालीफायर से जुड़े हैं। 

इसे भी पढ़ें: आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया: अफरीदी

आईसीसी के बयान के अनुसार अल बालुशी ने मैचों के परिणाम या प्रगति या किसी अन्य पहलू को फिक्स करने या प्रभावित करने के लिये समझौते या प्रयास का एक पक्ष होने के कारण भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन किया। इसके अलावा उसने अनुच्छेद 2.1.4, अनुच्छेद 2.4.4 और अनुच्छेद 2.4.7 का भी उल्लंघन किया जो भ्रष्ट गतिविधियों से जुड़े हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़