अडाणी समूह की बिजली आपूर्ति क्षमता पर संदेह नहींः Bangladesh

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2023

बांग्लादेश ने सोमवार को कहा कि झारखंड स्थित एक बिजली संयंत्र से बिजली आपूर्ति कर पाने की अडाणी समूह की क्षमता को लेकर वह चिंतित नहीं है। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के सलाहकार तौफीक-ए-इलाही चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति के बारे में अडाणी समूह के साथ हुई बातचीत निजी है और इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। ‘भारत ऊर्जा सप्ताह’ सम्मेलन में शिरकत करने आए चौधरी ने कहा, अडाणी पावर के इस संयंत्र से बिजली समय पर आएगी।

गर्मियों के दौरान मांग बढ़ने का समय आ रहा है और ऐसे में अडाणी पावर से मिलने वाली 600 मेगावाट बिजली काफी मददगार होगी। उन्होंने कहा कि अडाणी पावर का झारखंड के गोड्डा में ताप-विद्युत संयंत्र पहले से स्थापित है लिहाजा चिंतित होने का कोई कारण नहीं है। ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि गोड्डा संयंत्र से बांग्लादेश तक बिजली पारेषण लाइन के पूरी नहीं होने से अडाणी पावर आपूर्ति नहीं कर पाएगी। इस बीच बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीपी) की तरफ से बिजली खरीद पर रियायत देने की मांग भी रखी गई है। अडाणी पावर की एक इकाई ने वर्ष 2018 में बीपीडीपी के साथ 1,496 मेगावॉट बिजली की खरीद का समझौता किया था। इस समझौते को कार्यरूप देने के लिए गोड्डा में 800 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयां लगाई जा रही हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद