शाकिब की जबरदस्त पारी से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराकर जीती टेस्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2021

हरारे। बांग्लादेश ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को पांच गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। बांग्लादेश के सामने 241 रन का लक्ष्य था जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल किया। उसने सात विकेट पर 242 रन बनाये। अनुभवी शाकिब अल हसन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए नाबाद 96 रन बनाये। पहले मैच में उन्होंने पांच विकेट लिये थे जिससे वह बांग्लादेश की तरफ से वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक में कोरोना का कहर, खेल गांव में तीन खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव

शाकिब ने नौवें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद सैफुद्दीन (नाबाद 28) के साथ 69 रन की अटूट साझेदारी की जिससे बांग्लादेश लक्ष्य तक पहुंच पाया। जिम्बाब्वे के पास तब मौका था जब बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 130 रन था लेकिन वह दबाव नहीं बना पाया। इससे पहले जिम्बाब्वे ने नौ विकेट पर 240 रन बनाये थे। उसकी तरफ से वेस्ली मैदेवर ने 56 और कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 46 रन बनाये। शाकिब ने दो विकेट भी लिये। तीसरा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी