फंसे कर्ज का अनुपात घटने से BOI को चौथी तिमाही में 252 करोड़ का मुनाफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2019

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 251.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया।एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 3,969 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बैंक ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। वित्त वर्ष 2018- 19 की चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय एक साल पहले की इसी अवधि के 9,596.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,417.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक को हालांकि, समूचे वित्त वर्ष 2018- 19 में 5,546.90 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: ICICI-वीडियोकॉन कर्ज धोखाधड़ी मामले में चंदा कोचर ED के समक्ष पेश

रिजर्व बैंक के त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) के दायरे से बाहर निकलने के बाद बैंक का यह पहला तिमाही परिणाम है।इस दौरान बैंक की संपत्ति गुणवत्ता में कुछ सुधार आया है। मार्च 2019 की समाप्ति पर बैंक की गैर- निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 15.84 प्रतिशत रह गईं जबकि 31 मार्च 2018 को यह 16.58 प्रतिशत थीं।इसी प्रकार बैंक का शुद्ध एनपीए एक साल पहले के 8.26 प्रतिशत से घटकर 5.61 प्रतिशत रह गया। 

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय ने IIFCL, IFCI, Exim Bank में उप प्रबंध निदेशक पद के लिए आवेदन मांगे

बैंक के फंसे कर्ज अनुपात में कमी आने से उसके एवज में किया जाना वाला प्रावधान भी कम हुआ है। एक साल पहले फंसे कर्ज के एवज में जहां बैंक ने 6,699.23 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था वहीं इस साल यह घटकर 1,502.90 करोड़ रुपये रह गया।पूरे वित्त वर्ष 2018- 19 की यदि बात की जाये तो बैंक को 5,546.90 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इससे पिछले वर्ष 2017- 18 में बैंक का शुद्ध घाटा 6,043.71 करोड़ रुपये था।आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय 45,899.82 करोड़ रुपये रही जो कि इससे पिछले वर्ष में 43,805.17 करोड़ रुपये थी। बीते वित्त वर्ष में सरकार ने बैंक ने दो किस्तों में 14,724 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है।पहली बार दिसंबर 2018 में 10,086 करोड़ रुपये और दूसरी बार इस साल फरवरी में 4,638 करोड़ रुपये की पूंजी डाली गई। 

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election: अभी चुनावी रण में नहीं उतरेंगी प्रियंका गांधी, अमेठी की जगह रायबरेली से लड़ेंगे राहुल!

कम वोटिंग के बाद हार रहे हैं मोदी, फिर जीत कौन रहा है? राज्य दर राज्य आंकड़ों के हिसाब सेकेंड फेज की वोटिंग के बाद प्रोपेगेंडा को खुद ही करें डिकोड

अंतरराज्यीय मादक पदार्थ रैकेट के मामले में Rajasthan से छह और लोग गिरफ्तार

IPL 2024: लोग उसे भगवान समझते हैं... विराट कोहली के आलोचकों पर बरसे नवजोत सिंह सिद्धू