डिजिटल पेमेंट, बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों की शिकायत के लिए अब होगा एक नंबर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2021

बैंकों और डिजिटल भुगतान प्लेटफार्मों के खिलाफ उपभोक्ताओं की कई शिकायतों के बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को इस साल जून में बैंकों, एनबीएफसी और डिजिटल लेनदेन के लिए एक एकीकृत लोकपाल योजना (Ombudsman schemes)शुरू करने की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: ओएनजीसी ने पांच साल में कॉर्बन उत्सर्जन तीव्रता को 12 प्रतिशत घटाया : चेयरमैन

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इसका उद्देश्य शिकायतों की प्रक्रिया को आसान बनाना है। बता दें कि भारत में तीन लोकपाल योजनाएँ हैं (i) बैंकिंग लोकपाल योजना (ii) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए लोकपाल योजना और (iii) डिजिटल लेन-देन के लिए लोकपाल योजना है।

भारतीय रिजर्व बैंक के 20 से अधिक लोकपाल कार्यालय देश भर में उपभोक्ताओं की शिकायत निवारण प्रक्रिया पर काम करते हैं। अब इन तीनों योजनाओं को मिलाकर एक देश एक लोकपाल व्यवस्था लागू की जाएगी जिसके तहत ग्राहक एक सिंगल व्य्वस्था के जरिए अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करा सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: आरबीआई ने रेपो दर 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा, नीतिगत रुख नरम बना हुआ है

आरबीआई के अनुसार, डिजिटल पेमेंट, बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों कोई भी शिकायत अब बड़ी आसानी से एक ही नंबर पर दर्ज कर पाएंगे। इस बीच, आरबीआई ने विभिन्न डिजिटल भुगतान के संबंध में ग्राहकों की समस्याओं के समाधान के लिए एक 24x7 हेल्पलाइन जारी करने का भी प्रस्ताव रखा है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : नवी मुंबई में लोकसभा चुनाव के दौरान 4,000 पुलिसकर्मी बंदोबस्त ड्यूटी पर रहेंगे

Andhra Pradesh: चुनाव बाद हिंसा को लेकर EC का बड़ा एक्शन, पलनाडु और अनातपुर के पुलिस प्रमुख निलंबित

विशाखापत्तनम जासूसी मामले में NIA ने दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, पाक जासूसी नेटवर्क को गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप

Reliance Industries, ITC के शेयरों में खरीदारी से हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 253 अंक चढ़ा, निफ्टी में 62 अंक की तेजी