बरेली में बकाया मजदूरी मांगने पर व्यक्ति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2025

बरेली की एक अदालत ने करीब 20 वर्ष पूर्व बकाया मजदूरी का मांगने वाले एक मजदूर की हत्या के आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी और अर्थदंड भी लगाया।

जिला शासकीय अधिवक्ता (अपराध) रीतराम राजपूत ने बताया कि जिला सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार की अदालत ने मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद आरोपी चन्द्रसेन उर्फ शेखर (55) को शुक्रवार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया।

अभियोजन पक्ष के अनुसार यह हत्या 17 अक्टूबर 2005 को हुई। राजपूत ने बताया कि जिले में थाना आंवला के गोठा खंडुआ निवासी नरेश पाल अपनी पत्नी सीमा के साथ कांधरपुर (कैंट थाना क्षेत्र) में किराए के मकान में रह रहा था।

उन्होंने कहा कि वह मेहनत मजदूरी करता था। उन्होंने कहा कि चंद्रसेन उर्फ शेखर ने नरेश से मजदूरी कराई थी, लेकिन मेहनताना नहीं दिया। अभियोजन पक्ष के अनुसार सीमा देवी ने पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पति नरेश ने मजदूरी मांगी तो शेखर ने उसको घर से खींचकर गोली मारी थी। घटना के 18 दिन बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोप पत्र दाखिल किया और लंबी सुनवाई के बाद अंततः उसे सजा सुनाई गयी।

प्रमुख खबरें

Matrubhoomi: जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई

Assam में 10.56 लाख वोटर्स के नाम कटे! चुनाव से पहले बड़ा झटका, बदलेंगे सियासी समीकरण?

2026 में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का महा-दांव, बॉर्डर 2 से रामायण तक, ये 5 फिल्में मचाएंगी तहलका

Abhishek Banerjee का EC पर सीधा वार: भाजपा का एजेंट, सही लिस्ट छुपा रहा चुनाव आयोग