Bayer CropScience का चौथी तिमाही का मुनाफा 3.79 प्रतिशत बढ़कर 158 करोड़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2023

नयी दिल्ली। बायर क्रॉपसाइंस का बीते वित्त वर्ष (2022-23) की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 3.79 प्रतिशत बढ़कर 158.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 152.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 982.5 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 963.3 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: बीते वित्त वर्ष में मुनाफा, ऋण वृद्धि में सार्वजनिक बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र सबसे आगे

तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च भी 789.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 811.1 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बायर क्रॉपसाइंस का शुद्ध लाभ 17.49 प्रतिशत के उछाल से 758.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 645.3 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 5,203.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,789 करोड़ रुपये थी।

प्रमुख खबरें

आत्मविश्वास और कभी हार नहीं मानने का रवैया सिराज की असली ताकत, गावस्कर ने कहा

Maharashtra: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में 72 वर्षीय बेकरी मालिक गिरफ्तार

Ajay Jadeja ने कहा, आरसीबी वेंटिलेटर से बाहर निकली पर अब भी आईसीयू में

White House के द्वार से टकराया वाहन, चालक की मौत : अमेरिकी अधिकारी