BCCI का बड़ा ऐलान: टेस्ट टीम में कोई फेरबदल नहीं, वीवीएस लक्ष्मण के कोच बनने की अटकलों पर पूर्ण विराम

By Ankit Jaiswal | Dec 28, 2025

भारतीय टेस्ट टीम को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब बीसीसीआई ने साफ जवाब दे दिया है। बता दें कि बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने उन तमाम खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वीवीएस लक्ष्मण को भारत का अगला टेस्ट कोच बनाए जाने पर विचार हो रहा है। उन्होंने इसे पूरी तरह तथ्यहीन और निराधार बताया है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, मीडिया में यह दावा किया जा रहा था कि हालिया टेस्ट नतीजों के बाद बीसीसीआई नेतृत्व समूह में बदलाव पर विचार कर रही है। हालांकि सैकिया ने साफ शब्दों में कहा कि बोर्ड ने टेस्ट टीम के कोचिंग ढांचे को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है और ऐसी खबरें महज अफवाह हैं।

गौरतलब है कि यह चर्चा ऐसे समय में सामने आई है जब भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर लगातार झटके लगे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की ऐतिहासिक हार के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत को घरेलू सीरीज में 2-0 से मात दी। यह वही दौर रहा जब भारत ने 12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज गंवाई और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की राह भी मुश्किल हो गई।

हालांकि सीमित ओवरों में टीम का प्रदर्शन पूरी तरह अलग रहा है। गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप टी20 जैसे बड़े खिताब अपने नाम किए हैं। इसके बावजूद टेस्ट क्रिकेट में टीम का रिकॉर्ड चिंता का विषय बना हुआ है, जहां जीत की तुलना में हार का आंकड़ा ज्यादा रहा।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों का टेस्ट क्रिकेट से विदा लेना भी भारतीय टेस्ट सेटअप के लिए बड़ा बदलाव रहा है। इसके बाद युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 की सीरीज ड्रॉ रही, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू जीत से थोड़ी राहत जरूर मिली।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हालांकि भारत को बड़ा झटका लगा, जहां केपटाउन टेस्ट में 408 रन की करारी हार झेलनी पड़ी। इस दौरान कप्तान गिल की चोट के चलते ऋषभ पंत ने टीम की कमान संभाली थी।

फिलहाल भारत का फोकस टेस्ट से हटकर टी20 क्रिकेट पर है। बता दें कि टीम आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी में जुटी है, जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत खिताब बचाने उतरेगा। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होगा और भारत अपना पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ खेलेगा।

कुल मिलाकर, बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि टेस्ट टीम के कोचिंग सेटअप में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है और वीवीएस लक्ष्मण को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर पूर्ण विराम लग चुका है।

प्रमुख खबरें

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!

पाकिस्तानी कबड्डी खिलाड़ी पर भारतीय जर्सी पहनने का आरोप, फेडरेशन ने लगाया आजीवन प्रतिबंध!

MCG pitch row: दो दिन में खत्म हुआ एशेज, क्यूरेटर ने मानी गलती, आर्थिक नुकसान

FIDE Rapid 2025: कार्लसन को बड़ा झटका, आर्टेमिएव-नीमन संयुक्त बढ़त पर, खिताब की दौड़ में बड़ा उलटफेर!