By Kusum | Aug 03, 2024
बेंगलुरु में जल्द ही एक नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी NCA का उद्धाटन होने वाला है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने नए एनसीए की पहली झलक दिखाई है। इस दौरान उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें एनसीए का नजारा देखा जा सकता है। बीसीसीआई सचिव ने साथ ही बताया कि यहां क्या-क्या सुविधाएं होंगी?
फिलहाल, जय शाह द्वारा बताया गया है कि इस एकेडमी में तीन विश्व स्तरीय खेल मैदान के साथ 45 प्रैक्टिस पिच होंगी। यहां ओलंपिक साइझ का स्विंमिग पूल भी होगा।
जय शाह ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बीसीसीआई की नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी लगभग पूरी तरह से तैयार हो गई है। जल्द ही बेंगलुरु में खुलेगी। नए एनसीए में तीन वर्ल्ड क्लास खेल मैदान 45 प्रैक्टिस पिच, इनडोर क्रिकेट पिच, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक ट्रेनिंग, रिकवरी और खेल विज्ञान सुविधाएं होंगी। इस पहले से हमारे देश के वर्तमान और भविष्य के क्रिकेटरों को सर्वोत्तम संभव माहौल में अपना कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी।