नया NCA बनकर हुआ तैयार, टॉप क्लास सुविधाओं से लेस नेशनल क्रिकेट एकेडमी, जय शाह ने दिखाई पहली झलक

By Kusum | Aug 03, 2024

बेंगलुरु में जल्द ही एक नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी NCA का उद्धाटन होने वाला है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने नए एनसीए की पहली झलक दिखाई है। इस दौरान उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें एनसीए का नजारा देखा जा सकता है। बीसीसीआई सचिव ने साथ ही बताया कि यहां क्या-क्या सुविधाएं होंगी? 


फिलहाल, जय शाह द्वारा बताया गया है कि इस एकेडमी में तीन विश्व स्तरीय खेल मैदान के साथ 45 प्रैक्टिस पिच होंगी। यहां ओलंपिक साइझ का स्विंमिग पूल भी होगा। 


जय शाह ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बीसीसीआई की नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी लगभग पूरी तरह से तैयार हो गई है। जल्द ही बेंगलुरु में खुलेगी। नए एनसीए में तीन वर्ल्ड क्लास खेल मैदान 45 प्रैक्टिस पिच, इनडोर क्रिकेट पिच, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक ट्रेनिंग, रिकवरी और खेल विज्ञान सुविधाएं होंगी। इस पहले से हमारे देश के वर्तमान और भविष्य के क्रिकेटरों को सर्वोत्तम संभव माहौल में अपना कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी। 


फिलहाल, मौजूदा एनसीए बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के परिसर में स्थित है। ये आकार में तुलनात्मक रूप से छोटा है। रिपोर्ट्स के अनुसार नए एनसीए परिसर में 16,000 वर्ग फीट का जिम और ओपन एयर थिएटर सहित 243 कमरे होंगे। इसमें बैंक, फॉर्मेसी, अस्पताल, कूरियर, सैलून, एटीएम, साइकिलिंग ट्रैक, बास्केटबॉल, टेनिस और फुटसल कोर्ट जैसी सहायक सुविधाएं होंगी। बीसीसीआई जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पूर्वोत्तर में भी एनसीए शुरू करने की प्रक्रिया है।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी