IPL प्लेऑफ की टाइमिंग को लेकर BCCI कोषाध्यक्ष ने उठाये सवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2018

नयी दिल्ली। प्रशासकों की समिति और बीसीसीआई के मुख्य पदाधिकारियों के बीच मतभेद फिर उजागर हो गए जब कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी ने आईपीएल प्लेआफ का समय रात आठ बजे की बजाय सात बजे करने के फैसले पर सवाल उठाये। राजीव शुक्ला की अध्यक्षता वाली आईपीएल संचालन परिषद ने फैसला लिया है कि आखिरी दौर के मैच जल्दी शुरू होंगे।

सीओए प्रमुख विनोद राय ने कोषाध्यक्ष को अपने जवाब में लिखा कि यह फैसला शुक्ला की जानकारी में लिया गया है। कोषाध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि यह निर्णय लेने की अस्थायी प्रक्रिया है और यह भी पता नहीं है कि संचालन परिषद के बाकी सदस्यों को इसकी जानकारी है या नहीं। राय ने कहा कि चूंकि प्लेआफ में एक दिन में एक ही मैच होना है और पुरस्कार वितरण समारोह में काफी समय लगता है तो मैच सात बजे शुरू करना ठीक है।

वहीं चौधरी ने सीओए को लिखे ईमेल में कहा कि  इस तरह का फैसला सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर टूर्नामेंट से पहले लिया जाना चाहिये था। टूर्नामेंट के दौरान यह करना सही नहीं है। इससे लगता है कि निर्णय लेने की प्रक्रिया अस्थायी है। फाइनल में अब ज्यादा समय नहीं है और इस समय ऐसे फैसले नहीं लिये जा सकते। 

 

प्रमुख खबरें

पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- अच्छी चल रही है चीन से बातचीत

माकपा के खिलाफ व्हाट्सऐप संदेश के लिए आईयूएमएल कार्यकर्ता पर मामला दर्ज

Tamil Nadu में कांग्रेस नेता का अधजला शव बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच

Punjab के फिरोजपुर में बेअदबी के आरोप में 19 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या