जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों से पहले तेजी से बढ़ रही है भाजपा की ताकत

By नीरज कुमार दुबे | Mar 12, 2022

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में भाजपा अपने संगठन के विस्तार में लगी हुई है और समाज के विभिन्न तबकों के लोग पार्टी में शामिल होकर उसे मजबूती भी प्रदान कर रहे हैं। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग अपनी रिपोर्ट दे ही चुका है ऐसे में देखना होगा कि इसको पूर्ण रूप से लागू कर कब यहां विधानसभा चुनाव कराये जाते हैं। जहां तक चुनावी तैयारी की बात है तो भाजपा उसमें कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती इसीलिए केंद्रीय मंत्रियों के भी प्रदेश में लगातार दौरे हो रहे हैं। केंद्र की योजनाओं का लाभ केंद्र शासित प्रदेश की जनता को मिल सके इसके लिए उपराज्यपाल प्रशासन भी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। इस बदले माहौल को भांप कर भाजपा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के चुनावी चौके पर कश्मीर में पार्टी नेताओं ने ठुमके लगाकर मनाया जश्न

इसी क्रम में शनिवार को उड़ी सेक्टर के बीडीसी अध्यक्ष राजा गुलाम मोहम्मद खान और बीडीसी उपाध्यक्ष इरशाद अहम खान, सरपंच लतीफ खान और इलाके की कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र रैना की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा। इन नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए भाजपा अध्यक्ष रैना ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी जैसी पार्टियों ने सिर्फ सत्ता का आनंद लिया लेकिन पहाड़ी लोगों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर आगे बढ़ती रहेगी।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड