भाजपा के चुनावी चौके पर कश्मीर में पार्टी नेताओं ने ठुमके लगाकर मनाया जश्न

भाजपा नेताओं ने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा की जनकेंद्रित नीतियों को चुना है। नेताओं ने कहा कि प्रदेशों की जनता ने भ्रष्टाचार और जातिवाद पर पनपने वाली ताकतों को हरा दिया है।
श्रीनगर। उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, मणिपुर और गोवा में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत का जश्न इन राज्यों में तो चल ही रहा है देश के अन्य राज्यों के भाजपा मुख्यालयों में भी पार्टी के कार्यकर्ता आतिशबाजी कर रहे हैं, मिठाइयां बांट रहे हैं और नाच-गा रहे हैं। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा कार्यकर्ता अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। श्रीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन कर भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चार राज्यों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को श्रेय दिया। पार्टी नेताओं ने प्रभासाक्षी से बातचीत में कहा कि यह विकास की जीत है और भाई-भतीजावाद तथा गुंडागर्दी अब राजनीति से बाहर हो गये हैं।
इसे भी पढ़ें: जम्मू और कश्मीर के शोपियां में मंदिर में लगी आग, जांच के आदेश दिए गए
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय में पारंपरिक ढोल की धुन पर नृत्य किया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के हर हिस्से में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा की जनकेंद्रित नीतियों को चुना है। नेताओं ने कहा कि प्रदेशों की जनता ने भ्रष्टाचार और जातिवाद पर पनपने वाली ताकतों को हरा दिया है और बेहतर समाज के पक्ष में मतदान किया है।
अन्य न्यूज़













