कोरोना की चौथी लहर से पहले वैज्ञानिकों ने अध्ययन में बताया, ओमिक्रॉन और डेल्टा बचा सकती हैं ये सब्जियां

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 25, 2022

विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में फिर उछाल देखा जा रहा है और यह आशंका जताई जा रही है कि कोविड के चौथी लहार भी आ सकती है। अभी तक इस महामारी का कोई स्थाई इलाज नहीं मिला है। दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना का इलाज तलाश रहे हैं, लेकिन अभी फिलहाल वैक्सीन को ही इसका एकमात्र इलाज बताया जा रहा है।


जहां एक ओर कोरोना की चौथी लहर का डर लोगों को सता रहा है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका के वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना का एक मजबूत हथियार तलाशा गया है। वैज्ञानिकों के लम्बी स्टडी के बाद ये पाया कि ब्रोकली और गोभी जैसी सब्जियों में कुछ ऐसा रसायन पाया जाता है, जिसमें कोरोना और सामान्य सर्दी का कारण बनने वाले वायरस को हराने की ताकत होती है।


यह स्टडी अमेरिका जॉन्स हॉपकिन्स चिल्ड्रन के शोधकर्ताओं द्वारा की गई है। उन्होंने अपनी जो रिपोर्ट दी है उसमें कहा गया है कि ब्रोकली और दूसरे क्रुसिफेरस में पाए जाने वाला एक योगिक रसायन कोविड को हराने में एक मजबूत हथियार साबित हो सकता है। नेचर जॉर्नल कम्युनिकेशंस में 18 मार्च को प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक एक रसायन जो सल्फोराफेन (Sulforaphane) पौधे में मिलता है उसमें कोविड को रोकने की ताकत होती है।


इन सब्जियों में पाया जाता है सल्फोरफेन

जिन सब्जियों में सल्फोराफेन होता है उसमें ब्रोकली, गोभी, केल और ब्रेसेल्स, स्प्राउट्स आदि शामिल है। जो स्टडी की गई है उसके परिणाम उमीद तो जगाते हैं, लेकिन शोधकर्ताओं ने दुकानों से सल्फोराफेन खरीदने को लेकर चेताया भी है। उन्होंने कहा है कि रसायन के प्रभावी साबित होने से पहले मनुष्यों पर इसकी स्टडी की जानी जरूरी है।

प्रमुख खबरें

वोटर लिस्ट डाउनलोड: SIR प्रक्रिया जारी- ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें, लिस्ट में नाम कैसे देखें? जानें पूरी जानकारी

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स