G20 Summit New Delhi | जी20 सम्मेलन से पहले दिल्ली की सड़कों को सजाने के लिए ढाई लाख गमले लगाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2023

नयी दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की सड़कों की सुंदरता बढ़ाने के लिए दिल्ली वन विभाग ने करीब ढाई लाख गमले लगाए हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि वन विभाग के करीब 300 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इन गमलों का रखरखाव सुनिश्चित करेंगे। राय ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार इस साल 36 लाख से अधिक पौधे लगा चुकी है जो कि वार्षिक लक्ष्य का 69 फीसदी है। राष्ट्रीय राजधानी में हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था।

इसे भी पढ़ें: मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन कीमतें पिछले स्तर पर, सरसों सहित अन्य खाद्य तेल तिलहन मजबूत

राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने जी20 सम्मेलन से पहले ही 50 फीसदी पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया था। मुझे यह बात साझा करते हुए खुशी हो रही है कि 36 लाख (69 फीसदी) से अधिक पौधे लगाकर इस लक्ष्य को पार कर चुके हैं।’’ उन्होंने बताया कि शेष पौधरोपण सर्दियों की कार्ययोजना के तहत पूरा कर लिया जाएगा। जी20 के बाद सर्दियों में प्रदूषण को कम करने के लिए यह कार्ययोजना तैयार की गई है। जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, यहां सदस्य देश और अतिथि देश विभिन्न आर्थिक सुधारों पर चर्चा करेंगे।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया