बेल्जियम ने पेरिस हमलों के संदिग्ध को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2016

ब्रसेल्स। ब्रसेल्स हवाई अड्डे और पेरिस में हुए हमलों से जुड़े मामलों में डाले गये कई छापों में पेरिस हमलों के संदिग्ध मोहम्मद अबरीनी समेत चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। संघीय अभियोजकों ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को की गई यह गिरफ्तारी पेरिस में 13 नवंबर को हुए हमलों और ब्रसेल्स में 22 मार्च को हुए बम विस्फोट से जुड़ी जांच में एक बड़ी सफलता है। पेरिस में हुए हमलों में 130 लोगों जबकि ब्रसेल्स में हुए बम विस्फोट में 32 लोगों की मौत हो गई थी। दोनों हमलों की जिम्मेदारी इराक और सीरिया में स्थित जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

 

संघीय अभियोजक के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बेल्जियम की राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘मोहम्मद अबरीनी को गिरफ्तार किया गया है।’’ आरटीएल टेलीविजन ने अबरीनी की गिरफ्तारी से संबंधित फुटेज भी दिखाया है।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम