बेल्जियम ने ब्रसेल्स हमले के दो नये संदिग्धों को किया आरोपित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2016

ब्रसेल्स। बेल्जियम ने यहां हवाई अड्डे और मेट्रो पर पिछले महीने हुए घातक हमले के सिलसिले में दो नये संदिधों को आतंकवाद के अपराधों में आरोपित किया है। संघीय अभियोजक कार्यालय ने आज यहां जारी एक बयान में बताया कि स्मेल एफ और इब्राहिम एफ आतंकवादी संगठन की गतिविधियों में शामिल होने, आतंकवादी तरीके से हत्याएं करने तथा आतंकवादी तरीके से हत्या की कोशिश करने के सिलसिले में आरोपित किए गए हैं।

 

अभियोजक ने कहा कि इस बात के संकेत हैं कि ये दोनों ही व्यक्ति ब्रसेल्स के एट्टरबीक जिले के एवेन्य डेस केसरनेस के उस मकान से उनका कोई संबद्ध हो सकता है जहां पिछले महीने छापा मारा गया था। तब तो पुलिस ने कहा कि उसे उस पते पर कुछ नहीं मिला लेकिन बाद में खबरें आयी कि दो व्यक्ति शायद वहीं ठहरे थे, उनमें से एक ने मालबीक मेट्रो स्टेशन पर विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया था। दूसरा व्यक्ति भी बम लेकर जा रहा था लेकिन उसने अज्ञात कारणों से हमला में शामिल नहीं हुआ। उसकी पहचान ओसामा के के रूप में हुई। ब्रसेल्स में हवाई अड्डे पर दो आत्मघाती हमलावरों ने और मेट्रो स्टेशन पर एक हमलावर ने विस्फोटकर खुद को उड़ा लिया था जिसमें 32 लोग मारे गए थे। यह बेल्जियम सबसे भयंकर हमला था। इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेदारी ली। जांचकर्ताओं को ब्रसेल्स और नवंबर में हुए पेरिस हमलों के बीच कई लिंक मिले। उनमें से कई दोनों हमलों में शामिल थे और सीरिया के आईएस से जुड़े थे।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद