हंसखाली मामला: भाजपा की 'फैक्ट फाइंडिंग' टीम ने जेपी नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, कानून व्यवस्था की स्थिति पर उठाया सवाल

By अनुराग गुप्ता | Apr 20, 2022

नयी दिल्ली। हंसखली सामूहिक बलात्कार और मौत मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'फैक्ट फाइंडिंग' टीम ने बुधवार को पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी। हंसखली मामले की विस्तृत जानकारी के लिए जेपी नड्डा ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया था। जिसमें भाजपा सांसद रेखा वर्मा, उत्तर प्रदेश की मंत्री बेबी रानी मौर्य, तमिलनाडु की विधायक वनथी श्रीनिवासन, खुशबू सुंदर और पश्चिम बंगाल की विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल: सीबीआई हंसखली बलात्कार मामले में डीएनए जांच करने की योजना बना रही 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भाजपा विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने बताया कि हमने जमीनी स्तर पर जो कुछ भी देखा उसके बारे में हमने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है। हम एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे और जितनी जल्दी हो सके उसे सौंप देंगे।

उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रशासन द्वारा पीड़िता के घर से लेकर श्मशान घाट तक के सारे सबूत मिटा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस काम नहीं कर रही है और गांव के लोगों में डर का माहौल है। पीड़िता के परिजनों को पता भी नहीं है कि उसे जलाया गया है या नहीं। इसके अलावा आरोपी पक्ष परिवार के सदस्यों को धमकी दे रहा है।

कोलकाता में हो रहे बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के बारे में पूछे जाने पर श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। हर दिन हिंसा हो रही है। ऐसे में इस शिखर सम्मेलन में कौन भाग लेगा ? 

इसे भी पढ़ें: हंसखली सामूहिक दुष्कर्म मामला: CBI पीड़िता के पिता से कर सकती है बात, बंदूक दिखाकर छीना था बेटी का शव

गौरतलब है कि इसी माह की शुरुआत में नदिया जिले के हंसखाली में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार के बाद एक 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार ने मामले में तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत नेता के बेटे पर आरोप लगाया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई मामले की जांच कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन