रथ यात्रा पर बैठक के अनुरोध पर बंगाल सरकार से नहीं मिला कोई जवाब: भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 10, 2018

कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस नीत राज्य सरकार ने उनकी प्रस्तावित ‘रथ यात्रा’ पर बैठक के अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया है। घोष ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने शनिवार को पत्र भेजे थे और बैठक का अनुरोध किया था। हमें राज्य सरकार से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।’ कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को 12 दिसंबर तक भाजपा के तीन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने तथा 14 दिसंबर तक इस मामले में फैसला करने को कहा था।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने अमित शाह की रथ यात्रा स्थगित की, अदालत के आदेश का पालन करेगी

घोष ने दावा किया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को पार्टी के अधिकारियों को फोन करके कहा कि डीजीपी बहुत व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने हमें रथ यात्रा के संबंध में उनके (डीजीपी) साथ चर्चा के लिए कोई स्पष्ट समयसीमा बताने से इंकार किया।’ प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी ने गृह सचिव को पत्र भी भेजे लेकिन वे भी बेकार गये। उन्होंने कहा, ‘यह सच में दुर्भाग्यपूर्ण है कि अदालती आदेश के बावजूद, राज्य सरकार के अधिकारी बैठक के लिए तैयार नहीं हैं।’

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis