By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2021
पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 724 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 15,54,652 मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 18,539 तक पहुंच गई।
पिछले 24 घंटे में 758 मरीज ठीक हुए और अब तक 15,27,867 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में फिलहाल 8,246 मरीज उपचाराधीन हैं।