टैक्सपेयर को राहत ! ITR दाखिल करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ी

ITR
अंकित सिंह । Sep 9 2021 9:46PM

नए आयकर पोर्टल पर गड़बड़ियों के कारण समय सीमा बढ़ा दी गई है। सरकार के इस कदम के साथ ही करदाताओं को एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए अपना आइटीआर भरने के लिए और समय मिल जाएगा।

टैक्सपेयर के लिए राहत की बात है। सरकार ने एक बार फिर से इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समय सीमा 30 सितंबर, 2021 से तीन महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 कर दी है। नए आयकर पोर्टल पर गड़बड़ियों के कारण समय सीमा बढ़ा दी गई है। सरकार के इस कदम के साथ ही करदाताओं को एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए अपना आइटीआर भरने के लिए और समय मिल जाएगा।

इस वित्त वर्ष यह दूसरी बार है जब सरकार ने उन व्यक्तियों के लिए आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी है जिनके खातों का ऑडिट करने की आवश्यकता नहीं है। इससे पहले कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा 31 जुलाई की सामान्य समय सीमा से बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया गया था। इस बात की जानकारी खुद आयकर विभाग ने ट्वीट कर दी।

इसे भी पढ़ें: महंगाई की मार झेलते हुए परेशान हो चुकी है जनता, मोदी सरकार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

इसके अलावा इनकम टैक्स कानून के किसी प्रावधान के तहत जमा की जाने वाली ऑडिट रिपोर्ट की भी समय सीमा को अब बढ़ा दिया गया है। पहले इसे एक 30 अक्टूबर 2021 तक बढ़ाया गया था लेकिन अब इसकी लास्ट डेट बढ़ाकर 15 जनवरी 2022 कर दी गई है। वित्त मंत्रालय की मानें तो इनकम टैक्स रिटर्न और विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने में करदाताओं को आ रही परेशानियों को देखते हुए आयकर विभाग ने यह निर्णय लिया है। आपको बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने इसी साल 7 जून को अपने नए पोर्टल की शुरुआत की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़