इंडियन सुपर लीग: ईस्ट बंगाल के हाथों बेंगलुरू को मिली सत्र की लगातार चौथी हार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2021

मडगांव। मैटी स्टीमन के गोल के दम पर एससी ईस्ट बंगाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच में शनिवार को यहां पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को 1-0 से हराया। मौजूदा सत्र में बेंगलुरू की यह लगातार चौथी हार है जबकि ईस्ट बंगाल पिछले तीन मैचों से अजेय है। टीम की 10 मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में नौवें नंबर पर है। अपने मुख्य कोच कार्ल्स कुआड्रॉर्ट से अलग होने के बाद भी पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु की हार का सिलसिला जारी है। बेंगलुरु को 10 मैचों में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। टीम 12 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। मैटी स्टीमन ने 20वें मिनट में शानदार गोल करके ईस्ट बंगाल को 1-0 से आगे कर दिया। स्टीमन का सत्र का यह तीसरा गोल है। पिछड़ने के बाद बेंगलुरु बराबरी का गोल दागने की पूरी कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। कप्तान सुनील छेत्री ने गोल करने के कुछ मौके बनाये पर ईस्ट बंगाल की रक्षापंक्ति और गोलकीपर देबजीत मजूमदार ने उनकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया।

प्रमुख खबरें

40 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन ने बढ़ाई PM सुनक की टेंशन, लेबर पार्टी ने कर दी आम चुनाव कराने की मांग

कैंपेन के लिए फंड नहीं दे पा रही पार्टी, पुरी से कांग्रेस कैंडिडेट ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार

Lawrence Bishnoi ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर को मरवाया? कनाडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 3 आरोपी कौन

मोदी मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है, Jharkhand में बोले PM- मेरी आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे कांग्रेस के शहजादे