Bengaluru में महिला ने महज 6 रुपए में की Uber की सवारी, सोशल मीडिया पर मची सनसनी

By एकता | Aug 17, 2023

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु अपने ट्रैफिक के लिए मशहूर है। यहाँ एक जगह से दूसरी जगह जाने में घंटों लग जाते हैं। ऊपर से आने-जाने में लोगों की जेब जो हलकी हो जाती है वो अलग है। अनजान लोगों को बता दें बेंगलुरु में टैक्सी और ऑटो का किराया काफी महंगा है। यहाँ एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोगों को काफी मोटी रकम चुकानी पड़ती है। लेकिन हाल ही में सामने आए एक महिला के ट्वीट ने बेंगलुरु में रहने वाले लोगों को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, इस महिला ने अपने ट्वीट में बताया कि उसे बेंगलुरु में सिर्फ 6 रुपए में उबर कैब मिली। महिला के इस खुलासे के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स हैरान है और तरह-तरह के सवाल करते नजर आ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra । चोर चुरा ले गए थे टमाटर, किसान ने रखवाली के लिए खेतों में लगवाएं CCTV कैमरे


महिमा चंदक नाम की एक महिला ने बीते दिन अपने एक्स अकाउंट पर उबर ऐप की एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि महिला को ऑटो बुक करने के लिए महज 6 रुपए का भुगतान करना पड़ा। महिला द्वारा शेयर की गयी इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों में आने में ज्यादा समय नहीं लगा और देखते ही देखते ये चर्चा का मुद्दा बन गयी। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे बग मुझे पसंद है।' एक अन्य ने लिखा, 'ऐसे बग मुझे भी चाहिए।' बता दें, ये सब ऐप में आए एक बग की वजह से हुआ था। इस बग की वजह से बीते दिन बहुत से लोगों ने कैब में फ्री यात्रा की।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए

Recruitment Scam: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अग्निशमन विभाग के 103 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की, जानें ये सख्ती क्यों की गयी?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का BBC पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा, बोला- भ्रामक चित्रण से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश