Maharashtra । चोर चुरा ले गए थे टमाटर, किसान ने रखवाली के लिए खेतों में लगवाएं CCTV कैमरे

महाराष्ट्र के संभाजी नगर से एक ताजा मामला सामने आया है। यहाँ के एक किसान ने अपने टमाटरों की रखवाली करने के लिए खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं हैं। किसान ने ये कदम हाल ही में उनके खेत से टमाटर चोरी होने के बाद उठाया है।
पिछले कुछ महीनों से टमाटर के दाम सातवें आसमान पर पहुंचे हुए हैं। इसकी वजह से एक तरह जहाँ आम जनता परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर टमाटर की खेती करने वाले किसानों की चांदी हो रखी है। टमाटर बेचकर अब तक कई किसान करोड़पति बन गए हैं। किसानों के करोड़पति होने की खबरें हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी रहती हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के संभाजी नगर से एक ताजा मामला सामने आया है। यहाँ के एक किसान ने अपने टमाटरों की रखवाली करने के लिए खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं हैं। किसान ने ये कदम हाल ही में उनके खेत से टमाटर चोरी होने के बाद उठाया है।
इसे भी पढ़ें: Starvation से मरने वाली Zhanna Samsonova ने 6 साल से नहीं पीया था पानी, स्मूदी और जूस पर थी जिंदा
खेतों में सीसीटीवी लगवाने को लेकर शरद रावटे ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि आज सबसे अधिक मांग वाली सब्जी टमाटर है और वह इसकी चोरी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। रावटे ने कहा, '22-25 किलो टमाटर की एक क्रेट अब 3,000 रुपये में बिक रही है। मेरा खेत पांच एकड़ भूभाग में फैला हुआ है और मैंने लगभग डेढ़ एकड़ में टमाटर उगाए हैं, जिससे मुझे आसानी से छह-सात लाख रुपये मिल सकते हैं।'
इसे भी पढ़ें: घर में थी 200 साल पुरानी गुफा, लड़की ने दोस्तों के साथ मिलकर किया एक्सप्लोर
रावटे ने आगे बताया कि लगभग 10 दिन पहले गंगापुर तालुका में मेरे खेत से 20-25 किलो टमाटर चोरी हो गए थे। बची हुई फसल जो अभी पकने वाली है, उसकी सुरक्षा के लिए मैंने 22,000 रुपये का एक सीसीटीवी कैमरा लगाया है। कैमरा सौर ऊर्जा से चलता है इसलिए उन्हें इसकी बिजली आपूर्ति के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है और वह अपने फ़ोन पर कहीं भी उसके दृश्य देख सकते हैं।
अन्य न्यूज़












