दिल्ली में कपल्स के लिए यह हैं बेस्ट कैफे, पार्टनर के साथ बिताएं क्वालिटी टाइम

By मिताली जैन | Sep 23, 2022

किसी भी रिश्ते को मजबूत करने के लिए जरूरी होता है कि उसे कुछ वक्त दिया जाए। यही कारण है कि कपल्स अक्सर एक साथ समय बिताने के बहाने खोजते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ बाहर जाने का प्लॉन बना रहे हैं तो दिल्ली में ऐसे कई कैफे स्थित हैं, जो आपको एक अलग अनुभव प्रदान करेंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही दिल्ली के कैफे के बारे में बता रहे हैं, जहां अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा विचार हो सकता है-


रोज़ कैफे

यह एक ऐसा कैफे है, जहां का कोज़ी डेकोर आपको एक अलग अनुभव देगा। अगर आप अपने पार्टनर के साथ जीवन में हर एक पल को संजोना पसंद करते हैं, तो आपको रोज़ कैफे जाना चाहिए। यह साकेत मेट्रो स्टेशन के पीछे वेस्ट एंड मार्ग पर स्थित है। यहां पर आपको डिलिशियस शेक और आइस्ड टी को एक बार जरूर टेस्ट करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मुरथल में सिर्फ खाना ही नहीं, इन चीजों का भी लें मजा

किचन कैफे रूफटॉप

अगर आपने अपने पार्टनर के साथ कैंडललाइट डिनर करने का मन बनाया है तो किचन कैफे रूफटॉप से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि आपके डेट को और भी शानदार व यादगार बनाती है। यह एक चाइनीज-इंडियन कैफे है जो शानदार मेन्यू पेश करता है। किचन कैफे रूफटॉप मेन बाजार रोड, नई दिल्ली में स्थित है। 


द वॉल्ट कैफे

नई दिल्ली के कनॉट प्लेस एरिया में स्थित यह कैफे एक बेहद ही शानदार जगह है, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। हल्का रोमांटिक संगीत आपके मूड व डेट को और भी खास ना देता है। यह आपको खाने में भी चुनने के लिए कई ऑप्शन मिलते हैं और यहां पर मिलने वाले कॉफी तो बस कमाल ही है।

इसे भी पढ़ें: बंजी जम्पिंग करने का है मन, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर

अर्बन कैफे 

अर्बन कैफे आपको एक बेहद ही अच्छा माहौल प्रोवाइड करता है और इसलिए हर दिन बड़ी संख्या में कपल्स यहां आना पसंद करते हैं। यहां का पॉश लाउंज और टेस्टी फूड यहां की विशेषता है। यह कैफे एक्सिस बैंक के पास 70 मिडिल लेन, नई दिल्ली में स्थित है। आपको यहां पर मेन्यू में काफी कुछ मिलेगा, जिसे आप टेस्ट कर सकते हैं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA