जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें भगवान कृष्ण के ये शुभकामना संदेश

By रेनू तिवारी | Aug 22, 2019

जन्माष्टमी वो शुभ दिन हैं जिस दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ। यह त्योहार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। साल 2019 में ये त्यौहार 24 अगस्त को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के मौके पर अगर आप अपनों को जन्मोत्सव की बधाईयां देना चाहते है तो इस बेस्ट मैसेज, तस्वीरों से करें श्री कृष्ण का अभिनंदन। अष्टमी तिथि 23 अगस्त को सुबह 8.09 बजे से शुरू हो रही है और यह 24 अगस्त को सुबह 8.32 पर खत्म होगी।

जब तुम्हारा जन्म हुआ,

बिजली ने कड़क कर रोशनी दिखाई।

बादलों ने बरस कर फूल बरसाए,

बोलो हर हर मुरारी।

आंधियों में भी किया स्वागत तुम्हारा,

तूफानों ने रुख मोड़ लिया।

बादलों ने अलग धुन बजाई,

तब जन्म हुआ तुम्हारा

बोलो हर हर मुरारी।

देखें भगवान कृष्ण के ये शुभकामना संदेश

प्रमुख खबरें

Hardeep Singh Nijjar Killing | हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया, तीनों हिट स्क्वाड का हिस्सा

Haryana । JJP विधायक सिहाग ने BJP के रणजीत चौटाला को समर्थन देने की घोषणा की

Delhi Tihar Jail में कैदी की हत्या, भोजन को लेकर हुई थी बहस

Patanjali और SRM Center संयुक्त रूप से आयुर्वेदिक औषधियों का नैदानिक परीक्षण करेंगे