प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे से परे, अब हम कंपनियों के लिए कारोबार बदलाव में भागीदार: Google Cloud

By Prabhasakshi News Desk | Oct 06, 2024

नयी दिल्ली । प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के लिए क्लाउड सेवा क्षेत्र में भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। गूगल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी अपनी पेशकश के माध्यम से कंपनियों के कारोबार बदलाव में साझेदार बनना चाहती है। गूगल क्लाउड इंडिया के उपाध्यक्ष और भारत में प्रबंध निदेशक बिक्रम सिंह बेदी ने पीटीआई-से कहा कि गूगल क्लाउड इंडिया को सार्वजनिक क्षेत्र से लेकर छोटे और मझोले कारोबार और स्टार्टअप और डिजिटल प्रौद्योगिकी पर आधारित कंपनियों तक सभी क्षेत्रों में अपनी पेशकश के लिए स्वीकार्यता मिल रही है। 


बेदी ने कहा, “यदि आप क्लाउड सेवाओं को एक खंड के रूप में देखते हैं, तो भारत गूगल के लिए सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले देशों में से एक है। यदि आप उन ग्राहकों को देखें जिनके साथ हम विभिन्न खंड में काम कर रहे हैं - सार्वजनिक क्षेत्र, एसएमबी (छोटे और मंझोले कारोबार), छोटी कंपनियां, मंझोली कंपनियां, बड़े उद्यम, स्टार्टअप, डिजिटल प्रौद्योगिकी पर आधारित कंपनियां... सभी क्षेत्रों में... हम कई हितधारकों के साथ काम कर रहे हैं जो अनिवार्य रूप से गूगल क्लाउड सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं और फिर समय के साथ, यह उपयोग क्रमिक रूप से बढ़ रहा है।” क्लाउड अब उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकियों में से एक से केन्द्रीय प्रौद्योगिकी बन गया है।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन