BFI अध्यक्ष अजय सिंह एआईबीए कार्यकारी समिति का लड़ेंगे चुनाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2018

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह एआईबीए कार्यकारी समिति में एशियाई प्रतिनिधि बनने के लिये चुनाव लड़ेंगे जबकि विवादों से घिरे अंतरिम अध्यक्ष गाफूर राखिमोव दोबारा शीर्ष पद की दौड़ में होंगे। एशियाई खंड से सिंह समेत दस के नामांकन को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की निर्वाचन समिति के अध्यक्ष जोस्ट शमिड ने मंजूरी दे दी है। चुनाव मास्को में दो नवंबर को एआईबीए की सालाना कांफ्रेंस के दौरान होंगे।

भारत का एआईबीए कार्यकारी समिति में कोई प्रतिनिधि नहीं है। तकनीकी अधिकारी किशन नरसी इसमें आखिरी भारतीय थे लेकिन 2015 में बीएफआई के अस्तित्व में आने के बाद से उनका कार्यकाल खत्म हो गया। सिंह को कोरिया, इंडोनेशिया , जापान, मंगोलिया, नेपाल, कतर, सिंगापुर, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के उम्मीदवारों से चुनौती मिलेगी। स्पाइसजेट के सह मालिक सिंह एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ की कार्यकारी समिति के भी सदस्य हैं।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा