भगवंत मान ने प्रचार के लिए जनता से मांगा आर्थिक सहयोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2019

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष एवं संगरूर से सांसद भगवंत मान ने आम चुनाव से पहले प्रचार कार्यों के लिए जनता से आर्थिक सहयोग मांगा है। संगरूर सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे मान ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड कर चंदा मांगा जिससे राजनीति में “साफ छवि” वाले लोगों को बढ़ावा मिल सके। 

इसे भी पढ़ें: अपनी मां की सलाह पर भगवंत मान ने की शराब से तौबा, केजरीवाल हुए खुश

हास्य कलाकार से नेता बने मान ने कहा, “प्रचार (लोकसभा चुनावों में) के लिए पैसों की जरूरत है और मैं आपसे ‘दसावंध’ (आय का 10वां हिस्सा) देने का अनुरोध करता हूं ताकि साफ छवि वाले लोगों को बढ़ावा दिया जा सके। “अगर पैसों की कमी की वजह से साफ छवि वाले लोग राजनीति में हारते हैं तो वह दुखी हो जाएंगे और भविष्य में ऐसे लोग सामने नहीं आएंगे।” मान ने कहा कि मिलने वाले चंदे का हिसाब दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: AAP के निलंबित सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने थामा भाजपा का हाथ

उन्होंने कहा, “आप, एक, पांच, 10, 20, 50, 100, 500 कितने भी रुपये भेज सकते हैं। हमें जो भी राशि मिलेगी उसका हिसाब रखा जाएगा। जब मुझे पर्याप्त धन प्राप्त हो जाएगा, मैं आपको बता दूंगा कि मुझे अब और राशि की जरूरत नहीं।” मान ने कहा कि ‘आप’ लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और वह यहां पैसा बनाने के लिए नहीं है।