50 के बाद सलमान की इस हीरोइन की तरह पहनें साड़ी

By मिताली जैन | Sep 05, 2022

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जो किसी भी उम्र में महिला पर अच्छी लगती है। हालांकि, उम्र के हर पड़ाव पर साड़ी को कई तरह से कैरी किया जा सकता है और आप अपनी उम्र के अनुसार अपने स्टाइल को एक स्टेटमेंट लुक दे सकती है। सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया में नजर आ चुकी भाग्यश्री को भी साड़ी पहनना काफी अच्छा लगता है। अधिकतर मौकों पर वह साड़ी कैरी किए हुए नजर आती हैं। ऐसे में अगर आप भी 50 प्लस उम्र में साड़ी में खुद को स्टाइल करना चाहती हैं तो भाग्यश्री के इन लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं-


भाग्यश्री की तरह पहनें सीक्वेंस साड़ी

अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रही हैं तो ऐसे में सीक्वेंस साड़ी को स्टाइल करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। अगर आप एक एलीगेंस के साथ सीक्वेंस साड़ी पहनना चाहती हैं तो भाग्यश्री की तरह आप ब्लैक कलर का ऑप्शन चुन सकती हैं। इसे आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप मेकअप को सटल रखें। वहीं साड़ी के पल्लू को ओपन रखकर आप अपने लुक को अधिक ग्रेसफुल बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बिकिनी ब्लाउज के साथ इस तरह स्टाइल करें साड़ी, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

भाग्यश्री की तरह पहनें येलो साड़ी

अगर आप डे टाइम में कहीं बाहर जा रही हैं तो ऐसे में भाग्यश्री की तरह येलो साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें स्ट्राइप्ड लुक बेहद अच्छा लग रहा है। उन्होंने इस साड़ी को मैचिंग हैवी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप अपने इस लुक को लाइट पेंडेंट और साइड पार्टिंग ओपन हेयर के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: रवीना टंडन के यह लुक्स दिखाएंगे आपको बेहद खास

भाग्यश्री की तरह पहनें रेड साड़ी

अगर आप किसी खास अवसर के लिए तैयार हो रही हैं या फिर डेट पर जा रही हैं तो ऐसे में भाग्यश्री के इस लुक को रिरक्रिएट कर सकती हैं। भाग्यश्री ने इस लुक में रेड कलर साड़ी को स्टाइल किया है। इस प्लेन साड़ी में रफल्स लुक उनके स्टाइल को एन्हॉन्स कर रहा है। उन्होंने अपनी इस साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है। रफल्स लुक को एन्हॉन्स करने के लिए आप प्लीट्स को स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में चोकर आपके स्टाइल को एन्हॉन्स करेगा। मेकअप में आप रेड लिप लुक रख सकती हैं।


तो अब आप भाग्यश्री के किस लुक को सबसे पहले रिक्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई