Bhanwala ने कांस्य पदक जीता, भारत को 12 साल बाद रैपिड फायर पिस्टल विश्व कप पदक दिलाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2023

युवा निशानेबाज अनीश भानवाला ने गुरूवार को काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल के अंतिम दिन कांस्य पदक जीतकर किसी भारतीय के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में पदक नहीं जीतने के मिथक को तोड़ दिया। यह 20 वर्षीय निशानेबाज का पहला सीनियर व्यक्तिगत विश्व कप पदक है जो तीन शूट-ऑफ के बाद मिला। भानवाला से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय निशानेबाज विजय कुमार थे, जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था और विश्व कप में दो पोडियम स्थान हासिल किए थे।

इटली के मैसिमो स्पिनेला ने पदक मैच में 32 हिट लगाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता फ्रांस के क्लेमेंट बेसागुएट 40 शॉट के बाद दो हिट से पीछे रह गए और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। अनीश के कांस्य से भारत चार स्वर्ण सहित सात पदकों के साथ विश्व कप समाप्त करके तालिका में शीर्ष पर रहा। भानवाला ने यह पदक अपने निजी कोच हरप्रीत सिंह को समर्पित किया। महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पाजिशंस में भारत पदक दौड़ से बाहर रहा। मानिनी कौशिक 22वें और अंजुम मौदगिल 27वें स्थान पर रहीं।

प्रमुख खबरें

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!