एयरटेल अफ्रीका IPO के जरिये 75 करोड़ डॉलर जुटायेगी, लंदन शेयर बाजार में होगी सूचीबद्ध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2019

नयी दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि उसकी अनुषंगी एयरटेल अफ्रीका द्वारा सार्वजनिक पेशकश के जरिये पूंजी बाजार से 75 करोड़ डॉलर (5,190 करोड़ रुपये) जुटाने की उम्मीद है। कंपनी के शेयरों को लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराया जायेगा। 

इसे भी पढ़ें: एयरटेल अफ्रीका की आईपीओ लाने की योजना, एक अरब डॉलर जुटाएगी

भारती एयरटेल ने नियामकीय सूचना में कहा है कि इस पेशकश का मकसद 75 करोड़ डॉलर जुटाना है। इसमें 15 प्रतिशत तक का ग्रीनशू आप्शन भी शामिल होगा। राशि का इस्तेमाल कर्जे को कम करने में किया जायेगा। 

इसे भी पढ़ें: एयरटेल ने पोस्टपेड प्लान में किया बदलाव, 499 रुपये से कम के प्लान हटाएगी

इसमें आगे कहा गया है कि एयरटेल अफ्रीका अपने शेयरों को लंदन स्टॉक एक्सचेंज (प्रीमियम वर्ग) में सूचीबद्ध कराने के लिये एक प्रारम्भिक सार्वजनिक पेशकश के साथ पूंजी बाजार में उतरना चाहती है। इसके अलावा एयरटेल अफ्रीका अपने शेयरों को नाइजीरियन स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध करने पर विचार कर रही है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress