भोपाल के हमीदिया अस्पताल को मिली ब्लैक फंगस का ऑपेरशन करने वाली मशीन

By सुयश भट्ट | Jun 10, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल को इस कोरोना काल मे राहत की सांस मिली हैं। अब यहां ब्लैक फंगस का इलाज करना भट आसान होने वाला है। बताया जा रहा है कि भोपाल के हमीदिया अस्पताल को ब्लैक फंगस के ऑपेरशन के लिए एक हाई टेक मशीन मिली है।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का देश व्यापी विरोध प्रदर्शन

बता दें कि ऑपरेशन के लिए हमीदिया अस्पताल को 6 लाख रुपये की मशीन दान में मिली है। वहीं अब इस मशीन से 30 मिनट में ब्लैक फंगस के मरीजों की सर्जरी हो जाएंगी। जहां पहले ब्लैक फंगस के ऑपेरशन के लिए दो घंटे लगते थे, अब वहां मशीन की मदद से सर्जरी जल्दी हो जाएंगी। 


दरअसल ये मशीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को परपीड़ा समिति और प्रेरणा सेवा ट्रस्ट ने दान की हैं। इसे लेकर मंत्री ने दोनों समिति और ट्रस्ट के प्रति अपना आभार जताया है। उन्होंने बताया है कि इस अत्याधुनिक मशीन से ब्लीडिंग कम होगी और सक्सेस रेट बढेगा।

इसे भी पढ़ें: कोरोना से बचाव और टीकाकरण पर कृषकों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन

वहीं भोपाल में वैक्सीनेशन को लेकर मंत्री ने कहा कि टीका लगाओ, बाजार खुलवाओ अभियान काफी सफल रहा है। उन्होंने बताया है कि एक दिन में 40 हजार लोगों ने भोपाल में वैक्सीन लगवाई हैं।

प्रमुख खबरें

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग

Madhya Pradesh : अवैध रेत खनन के लिए इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिसकर्मी को कुचला